तीन महीनों में बदल जाएगी सावनेर-कळमेश्वर ब्राम्हणी की तस्वीर! राजस्व मंत्री बावनकुले ने दिया ताबड़तोड़ आदेश
मुंबई, 24 जुलाई — सावनेर और कळमेश्वर ब्राम्हणी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! लंबे समय से अटका हुआ विकास आराखड़ा अब सिर्फ तीन महीनों में तैयार होगा। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अफसरों को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि विकास की रफ्तार में कोई अड़चन बर्दाश्त नहीं होगी।
मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री बावनकुले ने साफ कहा कि विकास आराखड़े के लिए जरूरी फंड जिला योजना से तुरंत जारी किया जाए और नगरपालिकाएं भी कार्रवाई में तेजी लाएं। इस बैठक में विधायक आशीष देशमुख समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने नगर संचालकों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि वे खुद नागपुर जाकर विकास कार्यों का जायजा लें और अगर कोई रुकावट है तो उसे तुरंत दूर करें।
इस फैसले से सावनेर और कळमेश्वर ब्राम्हणी इलाके में जल्द ही विकास के नए पन्ने लिखे जाने की उम्मीद है, जिससे हजारों नागरिकों को राहत और नए अवसर मिलेंगे।
Users Today : 18