रक्षा बंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय श्री डॉ. मोहन भागवत जी को तिब्बती बहनों ने बाँधी राखी
भारत-तिब्बत सांस्कृतिक एकता और भाईचारे का दिया सशक्त संदेश
नागपुर।
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर शनिवार का दिन नागपुर के लिए विशेष रहा, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय श्री डॉ. मोहन भागवत जी को तिब्बत से जुड़े संगठनों की बहनों ने स्नेह और विश्वास के प्रतीक स्वरूप राखी बाँधी।
क्षेत्रीय तिब्बतियन महिला संघ और भारत-तिब्बत सहयोग मंच की बहनों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ तिलक कर, राखी बाँधते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और राष्ट्रहित में निरंतर सेवा के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर महाल परिसर निवासी तथा दिशा 30 की बहनों ने भी राखी अर्पित की और भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय डॉ. भागवत जी का जीवन राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण है, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
वातावरण में मंत्रोच्चार, तिलक, मिठाई और राखी की सुगंध के बीच भावपूर्ण और उत्सवमय माहौल छाया रहा।






Users Today : 22