विदर्भ राज्य आंदोलन समिती और जय विदर्भ पार्टी के पश्चिम विदर्भ विभागीय कार्यालय में 🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन उत्साह के साथ संपन्न
भारतीय स्वाधीनता के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विदर्भ राज्य आंदोलन समिती और जय विदर्भ पार्टी के पश्चिम विदर्भ विभागीय कार्यालय में
भव्य झंडावंदन, राष्ट्रगीत, ध्वज सलामी और राष्ट्रवंदना का आयोजन जोश के साथ हुआ।
इस आयोजन में महिला आघाड़ी प्रदेशाध्यक्ष एवं जय विदर्भ पार्टी केंद्रीय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजनाताई मामर्डे,
पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष प्रा. डॉ. पृथ्वीराजसिंह राजपूत, कोर कमिटी सदस्य डॉ. पद्मा राजपूत,
जिला अध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, शहर अध्यक्ष रियाज खान, तथा युवा आघाड़ी अध्यक्ष जीवन पचगाड़े की प्रमुख उपस्थिति रही। 🌟
कार्यक्रम की विशेष बातें:
- सबसे पहले गाडगेबाबा की अंबानगरी स्थित राजापेठ परिसर एवं मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें श्रीमती रंजनाताई और डॉ. पद्माताई ने अग्रणी भूमिका निभाई। 🧹🌿
- “विदर्भ मुक्ती सेना” अभियान की शुरुआत एवं फलक का अनावरण श्रीमती रंजनाताई व डॉ. पद्माताई के हस्ते किया गया। 🎉
- झंडावंदन के पश्चात हुई सभा में आगामी विदर्भ निर्माण जनसंकल्प मेळावा पर विस्तार से चर्चा हुई। 💬📝
कार्यक्रम के अंत में मिठाई का वितरण किया गया और अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 🍬👏



Users Today : 18