नागपुर : अज्ञाराम देवी मंदिर के पास कुएं में मिला मानव कंकाल, सिर और हाथ गायब
नागपुर, 29 अगस्त (प्रतिनिधि)
गणेशपेठ क्षेत्र स्थित अज्ञाराम देवी मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक परित्यक्त कुएं से मानव कंकाल बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस कंकाल का सिर और एक हाथ गायब था, जिससे आसपास के नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया।
जमीन और कुएं का इतिहास
यह जमीन देवेश प्रकाश सूचक (निवासी सिविल लाइन्स) की मालकी की है। यहां पहले एक जिनिंग मिल हुआ करती थी। मिल बंद होने के बाद वर्ष 2008 में दिनेश सूचक ने यह जगह खरीदी थी। इसी परिसर में एक पुराना कुआं मौजूद है।
सूचक परिवार ने हाल ही में इस जमीन की सफाई करने का निर्णय लिया। शुक्रवार सुबह से ही मजदूरों द्वारा परिसर की सफाई शुरू की गई थी। जब कुएं की सफाई की बारी आई तो अचानक वहां से तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर कामगारों ने तुरंत गणेशपेठ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से मानव कंकाल बाहर निकाला।
फॉरेंसिक जांच जारी
पुलिस ने बरामद कंकाल को फॉरेंसिक जांच हेतु भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कंकाल पुरुष का है या महिला का, मृतक की उम्र कितनी रही होगी और मौत को कितना समय बीत चुका है। साथ ही, शहर के विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी मामलों से भी इसका मिलान किया जाएगा।
प्रमुख तथ्य
-
स्थान: अज्ञाराम देवी मंदिर, गणेशपेठ, नागपुर
-
जमीन: देवेश प्रकाश सूचक (निवासी सिविल लाइन्स) की, 2008 में खरीदी गई
-
घटना: कुएं से मानव कंकाल मिला, सिर और एक हाथ गायब
-
पुलिस कार्रवाई: कंकाल फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा गया, गुमशुदगी मामलों से तुलना की जाएगी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला हत्या से संबंधित है या किसी पुराने अनसुलझे रहस्य से जुड़ा हुआ है।
Users Today : 4