नागपुर से आदिवासी शिक्षा की नई रोशनी
एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 4 सितंबर को
आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके करेंगे उद्घाटन, समापन समारोह में नितिन गडकरी और कैलाश सत्यार्थी रहेंगे मुख्य अतिथि
नागपुर, 03 सितंबर 2025:
नागपुर का रेशीमबाग इस सप्ताह एक अनूठे शैक्षणिक आंदोलन का साक्षी बनने जा रहा है। कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था द्वारा आयोजित एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 4 सितंबर को होगा। यह आयोजन केवल एक प्रशिक्षण वर्ग नहीं, बल्कि शिक्षा के माध्यम से समाज की जड़ों को सशक्त बनाने का प्रयास है।
उद्घाटन समारोह गुरुवार, 4 सितंबर को सायं 6.30 बजे महर्षि व्यास सभागार में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी विकास मंत्री माननीय श्री अशोक उइके उपस्थित रहेंगे, जबकि संस्था के अध्यक्ष माननीय श्री अतुल शिरोडकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
19 वर्षों से शिक्षा का दीप
लक्ष्मणराव मानकर मेमोरियल फाउंडेशन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, श्री हंसराज अहीर, श्री सुधीर मुनगंटीवार, श्री केशवराव मानकर तथा श्री मितेश भांगड़िया जैसे समाजसेवी नेताओं के सहयोग से, शिक्षा की अलख जगाने का कार्य कर रही है।
आज संस्था के अंतर्गत 1185 एकल विद्यालय महाराष्ट्र के विदर्भ और नासिक के दुर्गम, आदिवासी और नक्सल प्रभावित अंचलों में संचालित हैं। इन विद्यालयों ने बीते 19 वर्षों में शिक्षा को वहाँ तक पहुँचाया है, जहाँ तक सड़कें भी पूरी तरह नहीं पहुँचीं।
चार दिवसीय ज्ञान यात्रा
हर वर्ष नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में, शिक्षकों और पर्यवेक्षकों को सशक्त बनाने के लिए यह चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इसमें 1185 शिक्षक, 148 प्रवासी कार्यकर्ता, 33,180 विद्यार्थी और 8,295 ग्राम शिक्षा समिति सदस्य सहभागी होंगे।
5 सितंबर को वैभवजी सुरंगे मार्गदर्शन देंगे।
6 सितंबर को वीरेंद्रजी चंपानेरकर “कलासंगम” के माध्यम से शिक्षकों का उत्साहवर्धन करेंगे और शाम को अनुभव-साझा सत्र होगा।
7 सितंबर को डॉ. बाबासाहेब नंदन पवार ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
समापन का गौरव
समापन समारोह 7 सितंबर को सायं 5 बजे होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी और बाल अधिकारों के लिए पूरी दुनिया में प्रेरणा बने, नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि होंगे। यह अवसर शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के संगम का साक्षी बनेगा।
नए संकल्पों की ओर
संस्था ने हाल ही में महाराष्ट्र में 490 आदिवासी छात्रावासों के संचालन हेतु समझौता ज्ञापन किया है। साथ ही, मुंबई महानगरपालिका के अधीन कुछ विद्यालयों को गोद लेकर उनके उत्थान का भी संकल्प लिया गया है।
संस्था के अध्यक्ष श्री अतुल शिरोडकर ने पत्रकार परिषद में कहा – “हमारा ध्येय केवल साक्षरता नहीं, बल्कि ऐसे संस्कारित और आत्मनिर्भर नागरिक तैयार करना है जो समाज की दिशा बदल सकें।”
पत्रकार परिषद में संस्था के अध्यक्ष श्री अतुल शिरोडकर, कोषाध्यक्ष सीए मिलिंद कनाडे और सचिव प्रशांत बोपर्डिकर उपस्थित थे।
Users Today : 17