नागपुर में वंचित बहुजन आघाड़ी की अहम बैठक, भगवानजी भोंडे की नियुक्ति पर लगी मुहर

Khozmaster
2 Min Read

नागपुर में वंचित बहुजन आघाड़ी की अहम बैठक, भगवानजी भोंडे की नियुक्ति पर लगी मुहर

नागपुर, 7 सितंबर 2025।
वंचित बहुजन आघाड़ी की पूर्व विदर्भ संयोजक समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नागपुर के रविभवन कॉन्फ्रेंस हॉल, सिविल लाइन्स में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में आने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान आदिवासी नेता भगवानजी भोंडे के नाम की औपचारिक घोषणा पूर्व विदर्भ अध्यक्ष के रूप में की गई। गौरतलब है कि उनकी नियुक्ति पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर द्वारा की जा चुकी थी। भोंडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने संगठन को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।

बैठक में नगर निगम, जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सभी जिला, तालुका और शहर अध्यक्षों को संगठन विस्तार और बूथ स्तर तक नेटवर्क मजबूत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी संकेत दिया गया कि यदि समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन नहीं हुआ तो आघाड़ी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।

पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया। बताया गया कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा अन्य दलों के लोग टिकट के लिए आवेदन कर रहे हैं।

बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी संयोजक पूर्व विदर्भ के जिलों का दौरा करेंगे और संगठन की पकड़ और मजबूत करेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय सदस्य अॅड. सुजाताताई वालदेकर, राज्य कार्यकारी सदस्य कुशल मेश्राम, पूर्व विदर्भ संयोजक विवेक हाडके, अरविंद सांदेकर, राजुभाऊ लोखंडे, प्रफुल माणके, मुरली मेश्राम, राहुल वानखेडे, बाळू टेंभुर्णे, के.एन. नान्हे, किशोर खैरकर, डॉ. अविनाश नान्हे, हितेश महावी, प्रशांत नगरकर, प्रमोद नेवारे और डॉ. आम्रपाली वानखेडे सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 8 9 4 5 6
Users Today : 22
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *