नागपुर डिजिटल मीडिया संगठन का प्रेस क्लब व चुनिंदा पीआर एजेंसियों पर स्थायी बहिष्कार
‘समान सम्मान के लिए संघर्ष और होगा तेज’ — संगठन की चेतावनी
नागपुर, 13 सितम्बर :
डिजिटल मीडिया व न्यूज़ पोर्टल संगठन ने आज पत्रकार भवन और प्रेस क्लब की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए स्थायी बहिष्कार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की पत्रकार वार्ता से डिजिटल माध्यमों को जानबूझकर दूर रखने के विरोध में रविभवन में हुई बैठक में यह ठराव पारित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष भीमराव लोणारे ने—
नागपुर में डिजिटल पत्रकारों के लिए स्वतंत्र कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन देकर प्रेस क्लब की तरह ही आर्थिक सहयोग की माँग करने की बात कही।
साथ ही राजनीतिक दलों से यह भी आग्रह किया कि डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापनों के लिए निर्धारित बजट मिलना चाहिए।
👉 पीआर एजेंसियों पर भी तीखा प्रहार
इस अवसर पर नागपुर की कुछ पीआर एजेंसियों की दोहरी नीति पर भी कड़ा प्रहार किया गया। बैठक में यह ठराव भी पारित किया गया कि आगे से कुछ विशेष पीआर एजेंसियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल पत्रकार हिस्सा नहीं लेंगे। इनमें मुख्य रूप से मंजुषा जोशी (स्क्वेयर मीडिया सॉल्यूशन), तरुण निर्बाण (सेवन हिल्स एडवर्टाइजिंग एजेंसी) और सुधीर मंगरुळकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करने की घोषणा की गई।
कुछ पत्रकारों ने सीधे आरोप लगाया कि कुछ पीआर एजेंसियाँ पत्रकारों के हस्ताक्षर और ई-मेल लेकर आयोजन करने वाली कंपनियों या व्यक्तियों से अपने नाम पर उपहार लेती हैं, लेकिन वे पत्रकारों तक नहीं पहुँचाते।
👉 भेदभाव का आरोप
संगठन के सचिव विजय खवसे ने डिजिटल पत्रकारों पर लगातार हो रहे भेदभाव की निंदा की। साथ ही, जिला सूचना अधिकारी द्वारा भी डिजिटल पत्रकारों के साथ पक्षपात किए जाने की शिकायत रखी गई।
बैठक में उपस्थित डिजिटल पत्रकारों ने कहा—
प्रेस क्लब और पत्रकार भवन में ‘तानाशाही’ तरीके से व्यवहार किया जाता है।
लाखों सब्सक्राइबर होने के बावजूद डिजिटल पत्रकारों को केवल ‘यूट्यूबर’ कहकर अपमानित किया जाता है।
अगर “समान सम्मान” नहीं मिला, तो भविष्य में प्रमुख राजनीतिक दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ममता खांडेकर समेत कई डिजिटल पत्रकारों ने अपने विचार रखे। उपस्थित सभी ने आत्मसम्मान की इस लड़ाई में एकजुट रहने का संकल्प दोहराया।
Users Today : 27