नागपुर में पहुँचेगा ३५०वां शहीदी नगर कीर्तन

Khozmaster
2 Min Read

नागपुर में पहुँचेगा ३५०वां शहीदी नगर कीर्तन

नागपुर। सिखों के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहाद्दर साहिब जी, भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की ३५०वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में निकाला गया विशेष नगर कीर्तन २२ सितम्बर को नागपुर पहुँचेगा।

यह नगर कीर्तन श्री गुरू तेग बहाद्दर साहिब, धोबडी साहिब (आसाम) से प्रारंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों से होता हुआ नागपुर पहुँचेगा। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा इसका स्वागत ऑटोमोटिव चौक पर किया जाएगा। इसके बाद नगर कीर्तन बाबा बुड्ढाजी नगर गुरूद्वारा और बुद्ध नगर गुरूद्वारा होते हुए गुरूनानकपुरा स्थित गुरूनानक दरबार पहुँचेगा।

गुरूनानक दरबार में गुरू का दरबार रात ९:३० बजे तक सजाया जाएगा और संगत को शस्त्रों के खुले दर्शन कराए जाएंगे। इसके उपरांत अटूट लंगर का आयोजन होगा। अगले दिन २३ सितम्बर को सुबह १० बजे तक किर्तन दरबार सजाया जाएगा और फिर संगत के लिए लंगर का आयोजन होगा। तत्पश्चात नगर कीर्तन अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना होगा।

आयोजकों ने नागपुर की समस्त गुरूनानक नामलेवा संगत से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गुरू के शस्त्रों के दर्शन करें और गुरू घर का आशीर्वाद प्राप्त करें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे:

इंदरजीत सिंग बवेजा, हरविंदर सिंग भाटिया, रगविंदर सिंग अरजानी, गुरूदयाल सिंग पड्डा, अवतार सिंग कम्बोज, कंवलजीत सिंग चौहान, जसमीत सिंग भाटिया, खुशकंवल सिंग आनंद, गुरशरण सिंग भाटिया आदि।

0 8 9 4 5 2
Users Today : 18
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *