नागपुर में “शिव स्तुति भवन” का भव्य लोकार्पण

Khozmaster
3 Min Read

📰 नागपुर में “शिव स्तुति भवन” का भव्य लोकार्पण

नागपुर, 17 सितम्बर 2025। ✨

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नागपुर के जरीपटका क्षेत्र में नवनिर्मित सेवाकेंद्र “शिव स्तुति भवन” का भव्य लोकार्पण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन 🔥 एवं परमात्म ध्वज फहराकर 🚩 किया गया।

इस अवसर पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीया राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी जी ने भवन का उद्घाटन किया। मंच पर विशेष अतिथि के रूप में भ्राता वीरेंद्र कुकरेजा जी (अध्यक्ष, आघाड़ी व्यापारी महासंघ, महाराष्ट्र), समाजसेवक भ्राता सुरेश जग्यासी, नागपुर विभाग की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी जी तथा सह-संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनिषा दीदी जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। 🌹

🌸 परिस्थितियाँ “साइट सीन” जैसी हैं – संतोष दीदी

अपने प्रेरक संबोधन में संतोष दीदी जी ने कहा कि जीवन की परिस्थितियाँ बोझ नहीं, बल्कि “साइट सीन” जैसी हैं। जैसे यात्रा में विंडो सीट लेकर बाहर के नज़ारे देखने में आनंद आता है 🚆✈️, वैसे ही हर परिस्थिति को मनोरंजन समझें।

उन्होंने कहा—“परमात्मा हमें सिखाते हैं कि चिंता छोड़कर प्रभु चिंतन करें 🙏। जितना प्रभु चिंतन करेंगे, उतनी ही चिंताएँ मिटेंगी।”

🌼 पुण्यकर्म ही सच्चा खजाना

संतोष दीदी ने कहा—“जीवन का सबसे बड़ा भ्रम ‘मैं’ और ‘मेरा’ है। यही दुख और अशांति के द्वार हैं। यह शरीर भी अस्थायी है। हमें खाली हाथ नहीं, बल्कि पुण्यकर्मों से भरे हाथ लेकर ही इस संसार से जाना है 💐।”

🕊️ अतिथियों के विचार

ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी जी ने कहा कि नया सेवाकेंद्र जरीपटका क्षेत्रवासियों की आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

बी.के. नीलिमा दीदी ने कहा कि मेडिटेशन 🧘 सभी के लिए जीवन को संतुलित और शांत बनाने का सर्वोत्तम साधन है।

भ्राता वीरेंद्र कुकरेजा जी ने साझा किया—“ब्रह्माकुमारी सेंटर पर आने से हमेशा आत्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है ✨।”

भ्राता सुरेश जग्यासी जी ने कहा—“जैसे विदेश यात्रा के लिए मुद्रा बदलनी होती है 💱, वैसे ही प्रभु लोक जाने के लिए सांसारिक संपत्तियों को पुण्य में बदलना होगा।”

🕰️ समय ही असली खजाना

कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि समय सबसे मूल्यवान संपत्ति है ⏳। इसे नष्ट करने के बजाय अच्छे कर्मों, सहयोग और ईश्वरीय

कार्य में लगाना ही जीवन को सफल बनाता है।

0 8 9 4 5 2
Users Today : 18
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *