बेकर टिली एएसए इंडिया ने पुणे में बढ़ाई मौजूदगी, एएनआरके के साथ हाथ मिलाया

Khozmaster
2 Min Read

बेकर टिली एएसए इंडिया ने पुणे में बढ़ाई मौजूदगी, एएनआरके के साथ हाथ मिलाया

स्वदेशी पेशेवर सेवाओं के परिदृश्य को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम

पुणे : स्वदेशी पेशेवर सेवाओं की अग्रणी कंपनी बेकर टिली एएसए इंडिया ने पुणे में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए एएनआरके के साथ विस्तार की घोषणा की है। देशभर में पहले से ही 8 कार्यालयों और 1,200 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ यह कदम भारत में वैश्विक मानकों वाली वास्तविक भारतीय फर्म बनाने की प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाता है।

इस साझेदारी से पुणे की कंपनियों को परामर्श और एश्योरेंस से लेकर कर एवं कारोबारी समाधान तक समग्र सेवाओं का लाभ मिलेगा।

बेकर टिली एएसए इंडिया एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर अजय सेठी ने कहा,

“भारत की प्रगति को गति देने के लिए ऐसी भारतीय फर्मों की जरूरत है जो व्यापक स्तर पर कारोबारी साझीदारी कर सकें। पुणे नवाचार और उद्योग का जीवंत केंद्र है, यहां हमारे विस्तार से ग्राहकों को स्थानीय विशेषज्ञता के साथ हमारी राष्ट्रीय और वैश्विक पहुंच का लाभ मिलेगा।”

एएनआरके के स्थानीय अनुभव और बेकर टिली एएसए इंडिया के वैश्विक नेटवर्क के एकीकरण से पुणे का कारोबारी समुदाय विश्व स्तरीय समाधान और क्षेत्रीय विशेषज्ञता का निर्बाध लाभ उठा सकेगा, साथ ही व्यक्तिगत विश्वास भी बरकरार रहेगा।

बेकर टिली एएसए इंडिया के बारे में

बेकर टिली एएसए इंडिया, विश्व के शीर्ष 10 एकाउंटिंग नेटवर्कों में शामिल बेकर टिली इंटरनेशनल की स्वतंत्र सदस्य फर्म है। तीन दशकों के अनुभव और 1,200 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ यह फर्म विलय एवं अधिग्रहण, अकाउंटिंग, टैक्स, जोखिम, नियामकीय अनुपालन और ईएसजी में सेवाएं प्रदान करती है।

एएनआरके के बारे में

2012 में स्थापित एएनआरके ग्राहकों को वित्तीय एवं रणनीतिक समाधान उपलब्ध कराती है। यह फर्म परामर्श सेवाओं, वृद्धि-केंद्रित रणनीति और परिचालन सहयोग के जरिए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठनों के साथ काम करती है।

0 8 8 0 6 3
Users Today : 26
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *