राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
नागपुर, 14 नवम्बर 2025 :
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और भारत Ratna पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती श्रद्धा एवं आदर के साथ मनाई गई। शुक्रवार को जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पंडित नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम माननीय कार्यकारी कुलपति डॉ. माधवी खोडे-चवरे (भाप्रसे) तथा कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी उपकुलसचिव श्री गणेश कुमकुमवार ने विश्वविद्यालय की ओर से पंडित नेहरू की प्रतिमा का पूजन एवं पुष्पार्पण कर जयंती का औपचारिक शुभारंभ किया।
जयंती कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी अधीक्षक श्री शैलेश राठोड़, कुलगुरु कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्री सतीश साधनकर, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रेमदास वाडकर, तथा आईटी समन्वयक श्री सतीश शेंडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Users Today : 14