हुडकेश्वर पुलिस ने गोवंश तस्करों को दबोचा
11 जीवित गोवंशीय पशु बरामद, बोलेरो पिकअप जब्त
नागपुर, 16 नवम्बर 2025 — हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात गोवंश तस्करी का मामला उजागर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। टेलीफोन नगर चौक के पास उमरेड रोड पर रात लगभग 11:30 बजे एक संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो पिकअप (MH 49 AT 3112) को रोककर तलाशी ली गई।
जांच के दौरान वाहन में 11 जीवित छोटे-बड़े गोवंशीय पशु अत्यंत क्रूर और अमानवीय तरीके से बांधे हुए मिले। न तो उन्हें चारा-पानी दिया गया था और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सतर्क नागरिकों की मदद से मौके पर मौजूद वाहन चालक और उसके साथी को पकड़ा गया।
पूछताछ में चालक की पहचान अक्षय मंगल रदये (29 वर्ष), निवासी आमगांव आदर्श, जिला भंडारा के रूप में हुई, जबकि उसके साथी का नाम धनराज अंबादास गुरपुंडे (35 वर्ष), निवासी विरम, जिला भंडारा बताया गया। दोनों तस्कर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और टालमटोल करते रहे। जांच में स्पष्ट हुआ कि पशुओं को अवैध रूप से कत्तली के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपियों से 11 गोवंशीय पशु और वाहन सहित कुल ₹1,85,000 का माल जब्त किया। सभी पशुओं को सुरक्षित गौशाला में पहुंचा दिया गया है।
पोउपनि. नंदकिशोर हिंगे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 1976 (संशोधन 1995) तथा प्राणी क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
📌 पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Users Today : 18