विदर्भ के औद्योगिक विकास को नई दिशा – नागपुर में सीआईआई के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन; ‘India@100’ सम्मेलन में नितिन गडकरी का मार्गदर्शन

Khozmaster
4 Min Read

विदर्भ के औद्योगिक विकास को नई दिशा – नागपुर में सीआईआई के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन; ‘India@100’ सम्मेलन में नितिन गडकरी का मार्गदर्शन

📍 नागपुर, 3 अगस्त 2025 – विदर्भ को औद्योगिक क्रांति की दिशा में आगे ले जाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए विदर्भ क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित “India@100: चार्टिंग विदर्भाज जर्नी टू डेवलप्ड इंडिया” सम्मेलन में विदर्भ के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई।

गडकरी ने कहा कि विदर्भ में पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं, साथ ही खनिज, कोयला, वन संसाधन, कपास, पर्यटन और इस्पात उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि CII का नया कार्यालय इन सभी संभावनाओं का गहन अध्ययन करे, कमजोर कड़ियों की पहचान करे और उन्हें ताकत में बदले।


🚛 लॉजिस्टिक्स में क्रांति की ओर

गडकरी ने बताया कि विजयवाड़ा से नागपुर की दूरी मुंबई की तुलना में कम है, जिससे आंध्र प्रदेश के बंदरगाहों का उपयोग विदर्भ के लिए अधिक किफायती हो सकता है। उन्होंने कहा कि रायपुर से विशाखापत्तनम तक बन रहा ₹47,000 करोड़ का हाईवे अगर गढ़चिरौली से जोड़ा जाए तो यह क्षेत्र लॉजिस्टिक्स के मामले में बहुत लाभदायक हो सकता है।

उन्होंने बताया कि भारत में माल परिवहन की लागत पहले 16% थी, जो अब बेहतर सड़कों के कारण 10% हो गई है, और इसे आगे 9% तक लाने का प्रयास जारी है।


🏢 CII के नए कार्यालय का उद्देश्य

CII पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष ऋषि कुमार बागला ने कहा कि नया कार्यालय सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम नहीं, बल्कि नीति संवाद, नवाचार और औद्योगिक विकास के लिए एक सक्रिय मंच होगा। नागपुर, जो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संगम पर स्थित है, उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा और MSME की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करेगा।


विदर्भ, नागपुर और गडचिरोली की विकास यात्रा को मिला नया आयाम — अजय संचेती का CII मंच से बड़ा विज़न

👥 समावेशी विकास की ओर स्थानीय नेतृत्व की प्रतिबद्धता

CII विदर्भ ज़ोनल काउंसिल के अध्यक्ष श्री जामदार ने समावेशी आर्थिक मॉडल्स पर जोर देते हुए कहा कि विदर्भ का विकास MSME, युवाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ कर ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि CII स्थानीय क्षमताओं को उजागर करेगा और विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने का काम करेगा।


कलियुग में संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है” — सत्यानारायण नंदलाल नुवाल का विदर्भ से विकास का शंखनाद

🛤 राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं में विदर्भ की भूमिका

यह नया CII कार्यालय भारत सरकार की भारत माला, सागर माला और गति शक्ति जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा योजनाओं के अंतर्गत नागपुर को एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।


🇮🇳 India@100 – विदर्भ के नेतृत्व की आवश्यकता

गडकरी ने कहा, “अगर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनना है, तो विदर्भ को अगली औद्योगिक लहर का नेतृत्व करना होगा — यह हरित, समावेशी और नवाचार-संचालित होनी चाहिए। नागपुर को एक ऐसा मॉडल बनाना होगा जहां आधारभूत ढांचा उद्योग को समर्थन दे और उद्योग अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”


🗣 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने CII कार्यालय के उद्घाटन पर बधाई देते हुए कहा, “नागपुर में CII का कार्यालय खोलना एक रणनीतिक और समयोचित कदम है। विदर्भ में भारत की विकासगाथा का नेतृत्व करने की क्षमता है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यालय सहयोग, निवेश और समावेशी विकास का केंद्र बनेगा।”


CII का नया क्षेत्रीय कार्यालय विदर्भ के औद्योगिक पुनर्जागरण का प्रवेशद्वार है। नीति निर्माण, नवाचार और बहु-हितधारक सहयोग के माध्यम से विदर्भ एक प्रगतिशील, प्रतिस्पर्धात्मक और वैश्विक उद्योग केंद्र बन सकता है – और यही India@100 के लिए एक सशक्त कदम होगा।

नागपुर बनेगा ‘नया इंडिया’ का मॉडल! IIM नागपुर के निदेशक डॉ. भिमराय मेत्री ने CII के मंच से पेश किया विदर्भ के विकास का विज़न

0 8 9 4 5 6
Users Today : 22
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *