अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं – मंत्री माणिकराव कोकाटे
मुंबई, 6 अगस्त 2025
राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए उन्हें विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है और इन सुविधाओं में निरंतरता बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह निर्देश महाराष्ट्र के क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री माणिकराव कोकाटे ने दिए।
मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित क्रीड़ा व युवक कल्याण विभाग की पहली समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव अनिल डिग्गीकर, आयुक्त शीतल तेली-उगले, उप सचिव सुनील पांढरे, सह संचालक सुधीर मोरे, उप संचालक संजय सबनीस, उप संचालक उदय जोशी, उप संचालक माणिक पाटील, तथा शालेय शिक्षण व क्रीड़ा विभाग के अवर सचिव अशोक दमय्यावार उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री कोकाटे ने राज्य में खेल विकास, प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि, “केवल अच्छे खिलाड़ी तैयार करना ही नहीं, बल्कि उन्हें दीर्घकालिक करियर के लिए मजबूत आधार देना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।”

Users Today : 18