भिक्षुकों और वंचितों को मिला ममता का स्पर्श — महालक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आस्था भिक्षुक केंद्र में ब्लैंकेट और किट्स का वितरण
नागपुर :
सर्दी के मौसम में समाज के वंचित वर्ग को सहारा देण्याच्या उद्देश्य से महालक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी की ओर से घाट रोड स्थित आस्था भिक्षुक केंद्र में आज ब्लैंकेट और दैनिक उपयोग की किट्स का वितरण किया गया।
नागपुर महानगरपालिका और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस पुनर्वसन केंद्र में इस समय करीब 120 भिक्षुक, दिव्यांग और निराश्रित व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है। सह्याद्री फाउंडेशन द्वारा इस केंद्र का संचालन किया जाता है, जहाँ रहने वालों को भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, रहने की व्यवस्था तथा विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे वे मुख्यधारा में लौट सकें और स्वावलंबी जीवन जी सकें।

वितरण कार्यक्रम में महालक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री केतन विकास ठाकरे तथा सह्याद्री फाउंडेशन के संचालक श्री देवेंद्र श्रीरसागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री देवेंद्र श्रीरसागर ने केंद्र की गतिविधियों और पुनर्वसन कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इसके पश्चात बोलते हुए श्री केतन ठाकरे ने कहा—
> “समाज के वंचित और कमजोर वर्ग को सहारा देना हर सक्षम नागरिक का सामाजिक दायित्व है। इसी भावना के साथ हमने आस्था केंद्र के निवासियों को ब्लैंकेट और किट्स वितरित किए हैं। महालक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी आगे भी ऐसे सामाजिक उपक्रमों में सक्रिय योगदान देती रहेगी।”
वर्तमान में इस केंद्र में 120 से अधिक वृद्ध, दिव्यांग और भिक्षुक नागरिकों के लिए रहने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था है, साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Users Today : 18