नागपुर में ऑटो रिक्शा चालकों के लिए विशेष कार्यशाला:
यातायात नियमों, सेवा सुधार और समस्याओं के समाधान पर संवाद
नागपुर, 25 जुलाई 2025:
पार्क धरमपेठ में आज एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नागपुर शहर के ऑटो रिक्शा चालकों और उनके संगठनों को यातायात नियमों के पालन, अनुशासन और सेवा गुणवत्ता बढ़ाने संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता पुलिस उप आयुक्त (यातायात) श्री लोहीत मतानी ने की, जबकि सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती माधुरी बाविस्कर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यशाला में वाहतूक विभाग के पुलिस निरीक्षक श्री कदम, पुरी, मिराशे, खांदाळे, पोरे, पांडे, वासेकर, मोहनकर और श्रीमती देशमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर ऑटो चालकों की समस्याओं को सुनकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने, यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता और नागरिकों को विनम्र, सुरक्षित सेवा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बदलते परिवहन परिदृश्य में ई-रिक्शा और कैब सेवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, ऑटो चालकों को अपनी सेवा में सुधार लाकर व्यवसाय को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित किया गया।
श्री लोहीत मतानी ने सभी चालकों और संगठनों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और तत्क्षण विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शहरी परिवहन में शिस्त व सुव्यवस्था लाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए।
कार्यक्रम का संचालन और यातायात नियमों पर मार्गदर्शन सड़क सुरक्षा दल के श्री अतुल आगरकर द्वारा किया गया।
कार्यशाला के समापन पर यह अपेक्षा व्यक्त की गई कि यह संदेश मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे और यातायात जनजागरूकता को बल मिले।
मातृभाषा पर गर्व, अन्य भाषाओं का सम्मान — यही सच्ची भारतीयता है” – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Users Today : 5