दिल्ली के JNU में छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठी संस्कृति का गौरव! मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों दो अध्ययन केंद्रों का भव्य उद्घाटन

📍 नई दिल्ली — राजधानी के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कन्वेंशन सेंटर में आज ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सामरिक और रक्षा विशेष अध्ययन केंद्र’ तथा ‘कुसुमाग्रज मराठी भाषा, साहित्य और संस्कृति अध्ययन केंद्र’ का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर दोनों केंद्रों की शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत, JNU की कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित, तंजावर घराने के छत्रपति बाबाजीराजे भोसले, कुलसचिव प्रो. रविकेश विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की सैन्य दृष्टि और रणनीति का अध्ययन JNU जैसी प्रतिष्ठित संस्था में शुरू होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भाषा संवाद का प्रभावी माध्यम है और ज्ञान का खजाना अपनी मातृभाषा से ही खुलता है। हर किसी को अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और साथ ही अन्य भारतीय भाषाओं का भी सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों ‘स्वराज्य नेशनल सिक्योरिटी सेमिनार’ विषयक ‘स्वदेशी सामरिक नीति का महत्व एवं विश्लेषण’ नामक विशेष रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया। यह रिपोर्ट श्री छत्रपति शिवाजी महाराज रक्षा और सामरिक विशेष अध्ययन केंद्र द्वारा प्रकाशित की गई है।
✅ ब्रेकिंग पॉलिटिकल स्टोरी | चुनाव से पहले ‘सत्ता की कुर्सी’ पर घमासान, किसे मिलेगा बड़ा महामंडल? ✅
Users Today : 17