राजनैतिक संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला कार्यकारिणी गठित
नागपुर,
हाल ही में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रविभवन, नागपुर में किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष वीरू सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर के संयोजन में जिला कार्यकारिणी का औपचारिक गठन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूरज ठाकुर एवं विदर्भ अध्यक्ष सुमित ठाकुर के करकमलों द्वारा नवगठित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर संगठनात्मक विमर्श के साथ-साथ, आगामी कार्ययोजनाओं पर भी गहन चर्चा की गई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य सत्कार एवं सम्मान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से किया गया, जिसमें पुष्पगुच्छ भेंट कर और विजय तिलक के साथ उनका स्वागत किया गया। इस गरिमामयी अवसर ने संगठन की एकता, संकल्प और आगामी दिशा को और अधिक दृढ़ता प्रदान की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य, युवा कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को एकजुटता, सम्मान और उत्साह के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न किया।
Users Today : 5