नागपुर में श्री जागृतेश्वर महादेव महापालखी सोहला 28 जुलाई को भव्य रूप से आयोजित होगा
नागपुर, 25 जुलाई –
शहर के नगरदेवता श्री जागृतेश्वर महादेव का भव्य महापालखी सोहला सोमवार, 28 जुलाई को बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी टिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई।
श्री साप्ताहिक अभिषेक समिति प्रतिवर्ष श्रावण मास में इस सोहले का आयोजन करती है। ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार, 17वीं शताब्दी में संत श्री जागोबा महाराज को भगवान महादेव ने दर्शन देकर उत्खनन करने का आदेश दिया था। इस उत्खनन में सात शिवलिंग प्राप्त हुए, जिनकी स्थापना नागपुर के राजा भोसले ने करवाई और भव्य मंदिर का निर्माण किया।
सोहले के दिन सुबह 10:30 बजे महाभिषेक और दोपहर 12:30 बजे महापालखी पूजन विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री श्री मिलिंद पराडे के हाथों संपन्न होगा। इस भव्य पालखी में उद्घोषणा जीप, गणेश झांकी, हरिद्वार से आए गंगा आरती करने वाले पुरोहित, 21 फुट ऊँचा त्रिशूल, गोंडी नृत्य, महाकाल डमरू पथक, गरबा नृत्य, दक्षिण भारतीय वाद्य, मराठवाड़ा की हलगी, बंगाली समाज का धाक वाद्य, टू ब्रदर्स बैंड, इस्कॉन संकीर्तन मंडल, प्रतिहारी दल, महिलाओं का शंखनाद पथक, भगवान महादेव की जीवंत झांकी, नरसिंह अवतार झांकी, वारकरी दिंडी, काली माता की झांकी, स्केटिंग पथक सहित अनेक सांस्कृतिक दल शामिल होंगे।
सोहले में लगभग 50,000 भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है तथा व्यवस्था हेतु 1,400 स्वयंसेवक कार्यरत रहेंगे। पालखी की शुरुआत जागृतेश्वर मंदिर, जगन्नाथ बुधवारी से होगी और यह गोलीबार चौक, तीन खंबा, नालसाहेब चौक, हंसापुरी, मछली मार्केट, बजेरिया, लोधीपुरा, शीतला माता मंदिर, गंजीपेठ, टाटा पारसी स्कूल, चिटनीस पार्क, बडकस चौक, चित्र ओली, भावसार चौक, गांधी प्रतिमा, टांगा स्टैंड, शहीद चौक, किराना ओल, मस्कासाथ, तबला मार्केट होते हुए पुनः जागृतेश्वर मंदिर में संपन्न होगी।
श्री साप्ताहिक अभिषेक समिति पिछले नौ वर्षों से प्रत्येक सोमवार को मंदिर में अभिषेक का आयोजन कर रही है तथा चिकित्सा सहायता, गर्मियों में पशुओं के लिए पानी की टंकियों का वितरण और जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने जैसे सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रही है।
पत्रकार परिषद में अभिषेक गुप्ता, लखन कुरील और कृष्णा धार्मिक उपस्थित रहे।
बागेश्वरधाम सेवा मंडल नागपुर द्वारा विशेष पदयात्रा प्रचार वाहन का भव्य शुभारंभ
Users Today : 22