नागपुर के सपूत का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
नागपुर:- भारतीय नौसेना दल में कार्यरत शहर के सपूत हुड़केश्वर निवासी नॉन कमिशंड अफसर केदार कैलाश लहरिया (32) का सोमवार को मानेवाड़ा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । उनके दो वर्षीय बेटे केवांश ने अग्नि छड़ी को स्पष्ट किया और उनके पिता कैलाश लहरिया ने अपने वीर सपूत को मुखाग्नि दी । इस अवसर पर घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने शहर वासी बड़ी संख्या में पहुंचे थे । मानेवाड़ा घाट पर वायु सेवा और नौसेना तथा शहर पुलिस के जवानों और अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहिद केदार को अंतिम सलामी देते हुए संसार से विदा किया गया । 32 वर्षीय केदार अंडमान -निकोबार द्विप समूह के पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर बतौर एयर हैंडलर नियुक्त थे । 4 वर्ष पहले ही उनका विवाह देवांशी के साथ हुआ था उन्हें केवांश नामक दो वर्षीय बैठा है उनकी मृत्यु से उनकी पत्नी और मां गहरे सदमे में है ।